Monday 31 May 2010

शर्मनाक...लाश के ऊपर से चलाते रहे कार: दिल्ली से योगेश गुलाटी

रिंग रोड पर हुए एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली वालों की असंवेदनशीलता सामने आ गई। महिला की लाश सड़क पर पड़ी थी और कार वाले उसके ऊपर से गाड़ियां चलाते रहे। महिला का शव बुरी तरह क्षत - विक्षत हो गया। रोड एक्सिडेंट के अलावा पुलिस को आशंका है कि महिला की मौत की वजह चलती कार से उसे नीचे फेंकना भी हो सकती है।

यह घटना शनिवार रात 9:45 बजे राजौरी गार्डन इलाके में रिंग रोड फ्लाईओवर पर हुई। किसी राहगीर ने पुलिस को जानकारी दी कि कारें किसी लाश के ऊपर से गुजर रही हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक रोक कर किसी तरह शव उठाने की कोशिश की। लगातार गाडि़यां चलते रहने के कारण शव के कई टुकड़े हो चुके थे। पायल और उसके कपड़ों की वजह से यह जानकारी मिल सकी कि शव किसी महिला का है। हालांकि जब लोगों को इस बारे में पता चला तो इसके बाद रिंग रोड पर दो घंटे तक जाम लगा रहा।

12 comments:

M VERMA said...

अत्यंत शर्मनाक है

Shah Nawaz said...
This comment has been removed by the author.
Shah Nawaz said...

बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना है, वाकई आज संवेदनाएं समाप्त होती जा रही हैं.

इस विषय से सम्बंधित मेरे लेख:

समाप्त होती संवेदनाएं

राज भाटिय़ा said...

लानत है इन कमीने लोगो पर...

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

अत्यंत शर्मनाक है

माधव( Madhav) said...

really shameful

sonal said...

sihar gaye... har baar lagtaa hai isse buraa aur kya hoga har baar kuchh aur ghinona ...

दीपक 'मशाल' said...

दिल्ली में और भारत के कई और बड़े शहरों में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं.. संवेदना मर चुकी है, हम सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर पाते हैं. कभी-कभी लगता है बस ख़त्म हो गई इंसानियत.

राजीव तनेजा said...

विभीत्स...शर्मनाक

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

वीभत्स और शर्मनाक

Mithilesh dubey said...

अत्यंत शर्मनाक है

राजकुमार सोनी said...

क्या सचमुच आदमी के भीतर पत्थर का दिल रह गया है। दर्दनाक होने के साथ-साथ शर्मनाक भी।